सिद्धार्थनगर।विधान सभा चुनाव के छठवें चरण में कुशीनगर में चुनाव ड्यूटी पर सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाने से आए तीन सिपहियों को अवैध कट्टा के साथ कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है।
शोहरतगढ़ थाने में तैनात सिपाही राकेश यादव, जयप्रकाश यादव एवं संदीप सिंह की विधान सभा चुनाव के छठवें चरण में कुशीनगर में चुनाव ड्यूटी लगी थी। तीनों सिपाही हनुमानगंज थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस पिकेट पर संदिग्ध अवस्था में देखे गए।
क्षेत्राधिकारी को देखते ही तीनों सिपाही वहां से भागने लगे। संदेह होने पर सीओ के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली तो इनके कब्जे से दो अवैध कट्टा बरामद हुआ। हनुमानगंज पुलिस ने तीनों सिपाहियों को आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है।साथ ही इन सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धर्थनगर ने तत्काल निलंबित करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal