लखनऊ। केंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें जैड प्लस श्रेणी का सुरक्षा कवच प्रदान की है। इस श्रेणी की सुरक्षा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास भी नहीं थी।
बताया जा रहा है कि उनकी हिंदू छवि और अभी भी नई जिम्मेदारी के कारण उन्हें खतरा है यही कारण है कि उनकी सुरक्षा को बढाया गया है। आमतौर पर सीएम के पास एनएसजी जवान सुरक्षा प्रदान करते हैं एनएसजी के 24 कमांडो के अलावा 359 पुलिस कर्मी भी होते हैं जो 8- 8 घंटे की ड्यूटी पर बदलता है।