Saturday , January 4 2025

सीएम केजरीवाल को अपने ही विभाग ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अभी राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव की हार से अभी उभरे भी नहीं थे कि एक और झटके ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

केजरीवाल को उनके अपने ही सरकारी विभाग ने नोटिस भेजा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सीएम को उसके अपने ही सरकारी विभाग ने नोटिस भेजा है।

दरअसल केजरीवाल पर आरोप लगे हैं कि उनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित विज्ञापन नीति का उल्लंघन किया है। दिल्ली सरकार ने एलजी अनिल बैजल के आदेश पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से सरकारी विज्ञापनों में जनता के धन के दुरुपयोग के मामले में वसूली की कार्रवाई शुरू करते हुए केजरीवाल को नोटिस जारी किया।

गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन द्वारा याचिका पर हाई कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए दिल्ली सूचना एवं प्रसारण विभाग द्वारा की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com