नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट पर दबाव का असर भारतीय बाजारों की चाल पर देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 स्टॉक्स का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 74 अंक बढ़कर 29,000 और एनएसई का 50 स्टॉक्स का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 19 अंक बढ़कर 8937 पर कारोबार कर रहा है।एनएसई के आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी इंडेक्स में 2.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं निजी बैंक सेक्टर भी लाल निशान में बना हुआ है। रियल्टी इंडेक्स 1.40 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.16 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.54 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.62 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.63 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में कुल 52 स्टॉक्स ने अपने नए 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को छुआ। वहीं 11 स्टॉक्स ने नए 52 हफ्तों के निचले स्तर को छुआ। टीसीएस की रेवेन्यू वॉर्निंग के बाद आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस ने कल अपने रेवेन्यू को लेकर चेतावनी जारी की थी। टीसीएस ने कहा था अमेरिका में उसके क्लाइंट बैंकिंग और फाइेंशियल सर्विस पर खर्च घटा रहे हैं। जिसका असर कंपनी के रेवेन्यू पर पड़ेगा। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस का आईटी कंपनियों के रेवेन्यू में 40 फीसदी योगदान है। गुरुवार के कारोबार में टीसीएस के 31 हजार करोड़, इंफोसिस के 6 हजार करोड़ विप्रो के 2700 करोड़ रुपए, एचसीएल टेक के 5 हजार करोड़ और टेक महिन्द्रा के 1600 करोड़ रुपए डूब गए। निफ्टी के 50 में से 32 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले शेयरों में ओेएनजीसी 2.41 फीसदी, टाटा स्टील 4.14 फीसदी, इंफ्राटेल 2.12 फीसदी, हिंडाल्को 1.57 फीसदी, बजाज ऑटो में 3.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।