नई दिल्ली । भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रोन कैमरे से शूट किया गया एक 90 मिनट का वीडियो सरकार को सौंप दिया है। सेना ने वीडियो सार्वजानिक करने को हरी झंडी दे दी है लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर आखिरी फैसला लेना होगा। मोदी की मंजूरी के बाद ही ये तय होगा कि वीडियो को सार्वजानिक किया जाना चाहिए या नहीं।
खबरों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान और कांग्रेस-केजरीवाल के सवाल उठाने के बाद सेना चाहती है कि इस कार्रवाई का वीडियो जारी किया जाए। एक अंग्रेजी बिजनेस अखबार के मुताबिक सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ वीडियो रक्षा मंत्रालय को सौंप दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि वीडियो को सार्वजनिक किया जाए या नहीं। सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा वीडियो ड्रोन के जरिये शूट किया गया था। कई तस्वीरें भी खींची गईं।
वहीं, जानकारों का मानना है कि सरकार सोच समझकर इसके जारी करने को लेकर फैसला लेगी। इसमें इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कहीं इससे दोनों देश के बीच तनाव और न बढ़ जाए। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने अपने देश के मीडियो को पीओके का दौरा कराया था। उनके सामने झूठ कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी। पाकिस्तानी सेना के इस झूठे रवैये की दुनियाभर में किरकिरी हो रही है।
पीएम ने ली सीसीएस की बैठक- सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सौंपे जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों पर बनी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक ली। इस बैठक में पीएम मोदी को नियंत्रण रेखा (LoC) की सुरक्षा हालात की जानकारी दी गई।