बागपत। बागपत जिले में बड़ौत इलाके में सेना की भर्ती चल रही है और यहां दौड़ लगाने के लिये किराये पर धावक को अभ्यर्थी लगा रहे है। सेना भर्ती के दूसरे दिन ऐसे ही 13 अभ्यर्थी पकडे गए है।
बता दें कि दूसरों के एडमिट कार्ड पर अपने फोटो स्कैन कर के सेना भर्ती में पहुंचे 13 धावकों को सैन्य अधिकारियों ने पकड़ा और बाहर का रास्ता दिखाया। इन अभ्यर्थियों को वहीं बाहर बैठाया गया और काफी सोच-विचार के बाद उन्हें भविष्य की सेना की भर्तियों के लिए डिबार कर दिए गए। यहां विदित है कि गौतमबुद्ध नगर के 29 अभ्यर्थी फर्जी पाए गए थे। इन अभ्यर्थियों को सेना की भर्ती के लिए डिबार कर दिया था। सेना ने इस बार अभ्यर्थियों को बारकोड दिए जा रहे हैं। फर्जी अभ्यर्थी इस बार कोड से ही पकड़े जा रहे हैं।
वहीं सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह चौकाने वाली बात है कि धावकों को किराये पर लाया जा रहा है। कोड से पकड़े जाने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पूछने पर दौड़ लगाने के लिये एक हजार से पांच हजार तक लेने की बात सामने आयी है।