कैंपियरगंज (गोरखपुर)। पोवा गांव में डॉ. वंश गोपाल शाही बालिका जूनियर हाई स्कूल का निर्माणाधीन गेट ढहने से छात्रा मीना (9) की दबकर मौत हो गई। उसके साथ में खेल रहीं प्रज्ञा और स्नेहा गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों ही कक्षा तीन में पढ़ती थीं। हादसा लंच टाइम में खेलने के दौरान हुआ। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, हादसे के बाद से स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी फरार हैं।
स्कूल में नर्सरी और इंटर की कक्षाएं अलग-अलग चलती हैं। पोवा गांव निवासी बंसीधर की नातिन मीना, महेंद्र साहनी की बेटी स्नेहा और गौरेया गांव के कमलेश पाल की बेटी प्रज्ञा कक्षा तीन में साथ पढ़ती थीं। शनिवार की दोपहर तीनों स्कूल के मैदान में खेल रही थीं। स्कूल में ही एक गेट का निर्माण कार्य चल रहा है। तीनों गेट के पास ही मौजूद थी कि अचानक गेट की दीवार ढह गई और तीनों बच्चियां दब गई। हादसा होता देख साथी छात्र शोर मचाने लगे तो शिक्षक और कर्मचारी आ गए और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मीना को मृत घोषित कर दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal