मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि खुद को साफ सुथरा रखने से उनके जीवन में अच्छे बदलाव आने शुरू हुए. ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्सश’ स्टार का कहना है कि वह बहुत ही आलसी हुआ करती थीं और नहाना उन्हें कतई पसंद नहीं था.कंगना ने कहा, ‘‘मैं बहुत आलसी थी, और नहाने से तो नफरत थी. मेरे माता-पिता तंग आ चुके थे. ईमानदारी से कहूं तो उस दौरान मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. मेरा कोई दोस्त नहीं बना, कोई अवसर नहीं मिला.’’उन्होंने कहा, ‘‘फिर मैंने तत्वों और एनर्जी के बारे में काफी पढ़ा और मुझे पता चला कि एनर्जी तीन तरह की होती है और उनमें से एक है साफ-सफाई जो सबसे ज़रूरी है. यह सच्चाई है.’’ स्वच्छ भारत अभियान पर बनी ‘डोंट लेट हर गो’ शीषर्क वाली शॉर्ट फिल्म के लॉन्च पर कंगना ने ये बाते कहीं. फिल्म में कंगना देवी लक्ष्मी के रूप में नजर आएंगी.‘क्वीन’ की अभिनेत्री का कहना है कि इन तकनीकों को अपनाने से उनका जीवन बदल गया. इस बात का ख्याल रखती हूं कि गंदगी ना फैलाउं. पिछले 12 साल में मैंने कचरा नहीं फैलाया है.’’ प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी इस शॉर्ट फिल्म में ईशा कोप्पिकर और ओंकार कपूर भी हैं. इसके लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है।