Sunday , January 5 2025

हमें पता है कैसे ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहिए: मोदी

moनई दिल्‍ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रवासी भारतीय केंद्र का उद्घाटन किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि कैसे ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने एक बात और कही कि हमारे पास दुनिया को देने को बहुत कुछ है।प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन पर कहा कि दुनिया के 150 देशों में प्रवासी भारतीय रहते हैं।

कई देश ऐसे हैं जहां मिशन की शक्ति से कई गुनी शक्ति प्रवासी भारतीयों की हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि दुनिया में भारत की पहचान अप्रवासी हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारतीयों को लेकर जिज्ञासा बढ़ी है। मोदी ने कहा कि हमें सिर्फ संख्या के आधार पर नहीं, बल्कि शक्ति के तौर पर देखना चाहिए।

गांधी जयंती के मौके पर हैं प्रवासी भारतीय केन्द्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी भारत से बाहर गए थे, लेकिन देश की पुकार की वजह से वह भारत लौट आए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत की थी और हम आज इसे आगे बढ़ा रहे हैं।ऐसे समय, फीयर ऑफ अननोन एक बहुत बड़ी बाधा होती है। ये फीयर ऑफ अननोन को मिटाने की किसी में ताकत है तो वो हैं विश्वभर में फैले भारतीय। हमारे लिए आवश्यक है कि हम फैले हुए इस समुदाय से जुड़े।

प्रवासी भारतीय दिवस की शुरुआत से प्रवासी भारतीय यह अनुभूति करने लगे कि हम कहीं भी रहें हमारा ख्याल करने वाला कोई है। भारत ने अपनी साख बनाई है। एक प्रतिष्ठा अर्जित की है। दुनिया के किसी देश में अगर कहीं कोई फंसे हुए हैं तो दुनिया के अन्य देश अब हमें संपर्क कर रहे हैं। नेपाल में भूकंप आया, उसके बाद हम भारतीय भाइयों की चिंता कर सकते थे, लेकिन हमने मानवता के आधार पर जिस-जिस की मदद कर सकते थे उनकी मदद की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com