नई दिल्ली। कबड्डी वर्ल्ड कप शुक्रवार से शुरू होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। इस टूर्नामेंट में 12 देश हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन पाकिस्तान को इसमें भाग लेने से रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ ने यह फैसला लिया है।
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। अगर दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर यह फैसला हुआ है तो दोनों ही देशों को बाहर किया जाना चाहिए था। साथ ही पाकिस्तान का यह भी कहना है कि उनके बिना कबड्डी वर्ल्ड कप वैसा ही है, जैसा बिना ब्राजील के फुटबॉल वर्ल्ड कप।
आईकेएफ चीफ देवराज चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रतियोगिता करने के लिए यह समय ठीक नहीं है, इसलिए उसे प्रतियोगिता से दूर रखा जाए। पाकिस्तानी कबड्डी टीम के कप्तान नासिर अली का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि वे भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीतेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal