नई दिल्ली: बीसीसीआई और आईसीसी के बीच में चल रही टकरार काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को धमकी दी है कि 2017 में इंगलैंडमें होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से टीम इंडिया अपना नाम वापस ले सकती है। दरअसल, बीसीसीआई दुबई में हुई फाइनेंस कमिटी की बैठक में न बुलाने के लिए आईसीसी से काफी खफा है। इस दौरान अगर ऐसा होता है तो धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को उनके करोड़ों फैंस खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।दरअसल, बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने एक इंटरव्यू में कहा कि कमिटी से बाहर करना हमारे लिए शर्मनाक है। यह ऐसी कमिटी है जहां सभी बड़े फैसले लिए जाते है। अगर इस कमिटी में भारत का कोई प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं होगा तो यह हमारे लिए शर्मनाक है। हम आईसीसी से इस बारे में बात करेंगे कहेंगे कि या तो इसे ठीक किया जाए या फिर हम खुद तय करेंगे की क्या किया जाए जिससे भारतीय क्रिकेट विश्व में बना रहे। कुछ भी हो सकता है , शायद हम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ना ले, लेकिन अगर सब सही निर्णय लिए गए तो हमें ऐसा कदम उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अभी और भी कई रास्ते है।