सिद्धार्थनगर। किसानो के और अधिक पैदा वार, अधिक लाभ के लिए नूजी वीडू सीड्स ने करिश्मा शंकर धान लाया हैं। जो साभा धान से कम समय में पैदा होता हैं। जो किसान के लिए वरदान साबित हुआ हैं।
उक्त बाते शनिवार को बर्डपुर नम्बर 6 के टोला माधवनगर में विशाल कृषक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए रीजनल मैनेजर रजत कुमार पाण्डेय ने कही।उन्होंने बताया कि हैदराबाद की कम्पनी द्वारा महगाई को ध्यान में रखते हर किसानो के लिए अधिक पैदावार की बीजो को उपलब्ध कराया जा रहा हैं, जैसे इस समय किसानो के लिए पीला सरसो, मोती गोल्ड सरसो, कृष्णा गेहूँ बीज उपलब्ध है जो समय से खेतो में बुवाई किया जाय तो किसान को अधिक आय प्राप्त हो सकता हैं।
इसके अलाव माधवनगर गांव के किसानो द्वारा करिश्मा धान की रोपाई करवाई थी जिसके अच्छी फसल को देख कर किसान काफी खुश नजर आये। और अधिक किसानो को इस धान के बारे में बताया गया जिससे आने वाले समय में अधिक से अधिक किसान लाभ ले सके।
इस अवसर पर कम्पनी के वितरक राम नारायण दामोदर प्रसाद की तरफ से अमित अग्रहरि, ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी, दीपक चौधरी, अंजनी कुमार पाण्डेय, संजय अग्रहरि, कमलेश चौधरी, प्रमोद कुमार, विनय कुमार, अम्बरीष श्रीवास्तव के अलवा तमाम किसान उपस्थित रहे।