लखनऊ। बोर्ड परीक्षा 2016 आईसीएसई और आईएससी और इण्टरमीडिएट में पिछले सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त कर अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर अपना व अपना नाम रोशन करने वाले सेंट जोफ कालेज की राजाजीपुरम और ठाकुरगंज शाखा के मेधावियों को ठाकुरगंज शाखा के गौतम बुद्ध सभागार में धूमधम से अलंकरण समारोह 2016 में साइकिले , सूटकेस, ट्राली बैग, एयर बैग, नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति के चेक, शील्ड, मेमेन्टो, प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में डा. दिनेश शर्मा महापौर ने शिरकत करी। महापौर ने सभी मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में छात्रों के अंदर अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संंस्कार की आवश्यकता है। अतिथियों का स्वागत करते सेंट जोजफ समूह की फाउण्डर चेयर पर्सन पुष्पलता अग्रवाल ने मेमेन्टो प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना दी तथा कुशल प्रबन्धन के लिए संस्थापक प्रबन्धक पुष्पलता अग्रवाल को उचित दिशा निर्देशन के लिए बोर्ड ऑफ डायरेकटर राजेश अग्रवाल तथा निदेशक अनिल अग्रवाल की सराहना की। इस कार्यक्रम में प्राधानाचार्य ठाकुरगंज एन इमैनुयल ने मुख्य अतिथियों को धन्यवाद दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal