
नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज अपने नाम वाले कथित फर्जी ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट डाले जाने के कुछ घंटे बाद दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस ट्वीट में एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाया गया है जो बाद में इस साइट पर ट्रोल होने लगा.कल मंत्रिपरिषद में फेरबदल में शामिल सबसे युवा मंत्री अनुप्रिया ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को पत्र लिखकर विशेष रूप से ‘एट द रेट अनुप्रिया अंडरस्कोर पटेल’ नाम के एक हैंडल से किये गये विवादास्पद ट्वीट के बारे में जिक्र किया. विवादास्पद ट्वीट में एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया जिसे बाद में हटा दिया गया.उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पहली बार संसद बनीं 35 वर्षीय अनुप्रिया ने अपनी शिकायत में दिल्ली पुलिस प्रमुख से कहा, ‘‘मेरे नाम पर कई फर्जी ट्विटर खाते हैं और मैं आपके संज्ञान में यह बात ला रही हूं कि भविष्य में इनका इस्तेमाल मेरी सामाजिक और राजनीतिक छवि को खराब करने के लिए किया जा सकता है.” शिकायत में लिखा गया है, ‘‘मेरा आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘एट द रेट अनुप्रियाएसपटेल’ है. ‘एट द रेट अनुप्रिया अंडरस्कोर पटेल नाम वाले हैंडल से एक अपमानजनक ट्वीट किया गया है. शिकायत के साथ उसकी तस्वीर भेजी गयी है. कृपया मामले की जल्द से जल्द जांच कराएं.’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal