36 साल के जॉनसन ने कहा, ‘मुझे शुरू से ही कार पसंद है. यह मेरा जुनून रहा है. हालांकि मुझे पता है यह आसान नहीं होने वाला है. इसमें कई ऐसे तकनीकी पहलू हैं, जिन्हें मुझे समझना पड़ रहा है. कॉर्नर पर कार को मोड़ने से लेकर ब्रेक और गियर का सही इस्तेमाल तक कई ऐसे पहलू हैं, जिनका अभ्यास जरूरी है. मैं अभी इन सब चीजों का अभ्यास कर रहा हूं.’
सच कहा जाए तो जॉनसन को रफ्तार ने हमेशा रोमांचित किया है. उन्होंने कहा, ‘ मैं एक बार क्वींसलैंड के लिए बैटिंग कर रहा था. तभी गेंदबाजी के शोएब अख्तर आए. उन्होंने लंबा रन-अप लिया. मैं थोड़ा डर रहा था. उनकी पहली फुलटॉस गेंद पर मैंने चौका लगाया. फिर उनके पास गया और बोला कि प्लीज मुझे मत हिट करना. सच कहूं तो ऐसा ही कुछ मोटरस्पोर्ट्स में उतरने से पहले फील हो रहा है.’
आपको बता दें कि जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट में 2065 रन बनाने के अलावा 313 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 153 वनडे में उनके नाम 951 रन और 239 विकेट हैं. यही नहीं, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 मैचों में 38 शिकार करने के अलावा 109 रन भी बनाए हैं.