नई दिल्ली। आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज.2005 के तहत 100 रुपए के नए नोट जारी करेगा। इन नोटों का डिजाइन इस सीरीज में पहले जारी हुए 100 रुपए के नोटों के समान ही होगा।
रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में कहा कि 100 रुपए के नए नोटों में दोनों नंबर पैनलों में अंग्रेजी में आर लिखा होगा और नोटों पर नए आर.बी.आई. गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
नोटों के पीछे की तरफ मुद्र्रण वर्ष 2017 अंकित होगा। बैंक ने कहा कि पुराने 100 रुपए के नोट भी मान्य रहेंगे। गौरतलब है कि आर.बी.आई. 20 रुपए और 50 रुपए के भी नए नोट जल्द जारी कर सकती है। हालांकि पुराने नोट भी चलन में बने रहेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal