इंदौर । ईलाज के नाम पर मनमानी फीस व बेहिसाब अस्पतालों के बिल के साथ ही पैथोलॉजी लैब व डॉक्टर अब आयकर विभाग की नजरों में आ गए हैं। विभाग ने स्वास्थ्य विभाग से उनके यहां रजिस्टर अस्पताल, चिकित्सक और पैथोलॉजी की जानकारी तलब की है। विभाग द्वारा 360 डिग्री फाइलिंग के तहत ऐसी कई जानकारी जुटाई है, जिसमें नामी संस्थानों की तर्ज पर निजी अस्पताल की तर्ज पर निजी अस्पताल भी कालाधन जमा करने में जुटे हैं। इसलिए आयकर विभाग द्वारा चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से उनके यहां रजिस्टर चिकित्सकों, निजी अस्पताल, क्लिनिक और पैथोलॉजी लैब की जानकारी बुलवाई है। सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में आयकर विभाग को अस्पतालों की जानकारी मिली है, जहां बड़े पैमाने पर कालेधन का उपयोग किया जा रहा है। आयकर विभाग द्वारा पिछले साल भी कई बड़े शहरों में छापामार कार्रवाई की थी। अब आयकर विभाग कर चोरी करने वालों को नोटिस भी थमा रहा है। यह नोटिस उन लोगों को भेजे जा रहे हैं, जिन्होंने 10 हजार रुपए का लेनदेन और 30 लाख रुपए की प्रापर्टी खरीदफरोख्त की है, लेकिन रिटर्न में इसका उल्लेख नहीं किया है।