लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षकों के राडार पर चेन स्नैचर आ गये है और अब वे बच न सकेंगे। अपर पुलिस अधीक्षकों ने कमान सम्भाली तो लगातार चेन स्नैचर गिरफ्तार हुये। वर्ष 2016 में अब तक सौ से ज्यादा चेन स्नैचर पकड़े जा चुके है। गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शिवराम यादव के नेतृत्व में थाना कृष्णा नगर पुलिस ने तीन शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस को मालूम हुआ कि पकड़े गये स्नैचरों की पहचान पवन कुमार, राजमन वर्मा, राजेश कुमार और राजेन्द्र प्रसाद साहू है। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से छ: सोने की चेन, एक देशी तमंचा, दस हजार पांच सौ रूपये और दो बजाज डिस्कवर बाइक बरामद हुई। पुलिस ने सभी को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है। बता दें कि लखनऊ जनपद में चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के सदस्यों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है और मार्डन कंट्रोल रूम से चौराहे पर तैनात पुलिस जवानों पर भी नजर रखी जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal