लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ फैकल्टी में पीजी डिप्लोमा व ऑनलाइन सार्टिफि केट कोर्स शुरू किए जाएंगे। पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ व पीजी डिप्लोमा इन प्रापर्टी राइट्स के कोर्स शुरू किए जाएंगे। वहीं अब आप घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं। जो ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू हो रहे हैं उनमें साइबर लॉ आइपीआर व कारपोरेट मैनेजमेंट एंड सीएसआर कोर्स चलाए जाएंगे। कोर्सेज शुरू करने के इस प्रस्ताव को को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में हरी झंडी दे दी गई। । कुलपति प्रो एसबी निमसे की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में डॉ राम मनोहर लोहिया सामाजिक आर्थिक शोध पीठ के आर्डिनेंस भी पास हुए। महान समाजवादी चिंतक व नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों व उनके समाज के लिए किए गए संघर्ष पर उत्कृष्ट शोध कराये जाएंगे। समाज में उनके योगदान को और बेहतर ढंग से सामने लाया जाएगा। वहीं डिग्री कॉलेज शिक्षकों को पीएचडी में अब स्वतंत्र शोध पर्यवेक्षक बनने की छूट मिलेगी। अभी ऐसे डिग्री कॉलेज जहां पर पीजी कोर्सेज चल रहे हैं वहां पर शिक्षकों को संयुक्त पर्यवेक्षक बनने की ही छूट थी मगर प्रोन्नति में शोध के अंक अधिक होने के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय को आखिरकार ये छूट देनी पड़ी।
बीबीए का सीबीसीएस कोर्स होगा लांच-
लविवि में बीबीए का 60 सीटों का नया कोर्स भी लांच किया जा रहा है। इसमें च्वाॅइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस लागू होगा। इसमें विद्यार्थियों को अपने कोर्स के साथ-साथ अन्य विषयों को पढ़ने का भी विकल्प मिलेगा।