मनोरंजन डेस्क। 23 मार्च को ये फिल्म दिखाई जाएगी। संसद भवन में इस फिल्म का प्रदर्शन सांसदों के लिए किया जायेगा, जिसमें न केवल महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया है, बल्कि यह मनोरंजक भी है।
फिल्म ‘दंगल’ का प्रसारण संसद भवन परिसर में बालयोगी ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इसका प्रसारण दोनों सदनों की कार्यवाही खत्म होने के बाद शाम के समय किया जायेगा। ‘योगी’ को सीएम बनाना सही है तो दाउद इब्राहिम को सीबीआई का डायरेक्टर बना दें’ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के कहने पर ऐसा हो रहा है।
लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस फिल्म को देखने के लिए अगर आप अपने जीवन साथी के साथ आते हैं तो मैं इसका आभारी रहूंगा।
संसद में फिल्म की स्क्रीनिंग महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से रखी गई है। पिछले वर्ष सांसदों के लिए चाणक्य नाटक का मंचन किया गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal