नई दिल्ली । रिलायंस कम्युनिकेशंस मोबाइल ग्राहकों के लिए नई पेशकश लेकर आई है। कंपनी 4जी ग्राहकों को एक जीबी डेटा 49 रुपये में जबकि 3 जीबी डेटा 149 रुपये में देगी।
साथ ही अपने नेटवर्क पर असीमित मात्रा में स्थानीय एवं एसटीडी कॉल की सुविधा देगी। ‘जॉय ऑफ होली’ के तहत पेश की गई इस योजना की वैधता 28 दिन होगी।
कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब कंपनियां रिलायंस जियो की आक्रमक कीमत योजना के बाद ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आकर्षक पैकेज ला रही हैं।
अनिल अंबानी की कंपनी आर कॉम ने अपने 3जी और 2जी ग्राहकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। इसमें 99 रुपये में असीमित 3जी डेटा तथा 49 रुपये में असीमित 2जी डेटा शामिल हैं।
आर कॉम के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में नए 3जी ग्राहक 99 रुपये के रिचार्ज पर असीमित 3जी डेटा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 20 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। इस योजना में वॉयस कॉल 25 पैसे प्रति मिनट होगा और इसकी वैधता 28 दिन होगी।
इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और चेन्नई में नए 2जी ग्राहक केवल 49 रुपये के रिचार्ज पर असीमित 2जी डेटा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 20 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। इस योजना के तहत उनका कॉल करने का शुल्क 25 पैसे प्रति मिनट होगा और यह 28 दिन के लिए वैध होगा।