लखनऊ। मथुरा जंक्शन पर कर्नाटक एक्सप्रेस से उतरते समय फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के अंगरक्षक मनोज शर्मा का पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे चले जाने कटकर उसकी मौत हो गयी। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे लेते हुए अन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त मथुरा पहुंची कर्नाटन एक्सप्रेस अभी प्लेटफार्म पर रूकी भी नहीं थी, तभी एक बोगी से प्लेटफार्म पर उतरने का प्रयास कर रहे मनोज शर्मा (35) का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया।
इस घटना में गाड़ी के रूकते ही वहां भारी भीड़ जुट गयी। जब नीचे जा कर जीआरपी के जवानों ने देखा तो मनोज शर्मा की मौत हो गयी थी। इसके बाद शव को प्लेटफार्म पर लाया गया और जीआरपी अन्य कार्रवाई में जुट गयी।
जीआरपी के आला अधिकारियों ने मृतक की शिनाख्त करने के बाद परिजन को सूचना दी है। दोपहर बाद तक मृत मनोज का भाई करण शर्मा मथुरा जंक्शन पहुंच गया रहा।
बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार के अंगरक्षक के रूप में मनोज शर्मा काम करते थे। वह आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में नगलाकली निवासी रमेश शर्मा का बेटे थे। मथुरा में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग के दौरान मौजूद रहने के लिए मनोज वहां जा रहे थे।