Thursday , January 9 2025

अभी-अभी: अफगानिस्तान में बर्फबारी और ठंड से 27 बच्चों की मौत

शिबरगान। अफगानिस्तान के दारजाब जिले में पिछले कुछ दिनों में बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण करीब 27 बच्चों की मौत हुई है।अभी-अभी: अफगानिस्तान में बर्फबारी और ठंड से 27 बच्चों की मौत

बर्फबारी और ठंड की वजह से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है

जिले के गर्वनर रहमतुल्लाह हशर ने बताया, “भारी बर्फबारी और ठंड के कारण दारजाब जिले में 27 बच्चों की जानें गई हैं, वहीं बर्फबारी के कारण गांवों से स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने वाली सड़कें भी बाधित हो गई हैं।”

कुछ दिनों पहले शुरू हुई बर्फबारी की वजह से कुछ क्षेत्रों में 50 सेंटीमीटर तक बर्फ जमा हो गई है, जिससे ग्रामीणों को यात्रा में कठिनाइयां आ रही हैं।

सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं हर तरफ कुछ ऐसा ही माहौल है, अगर भारत की बात करें तो यहां भी जम्मु और कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की वजह से कई जानें जा चुकी हैं। 

 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com