Thursday , October 10 2024

ब्रेकिंग न्यूज़: ओबामा बोले- लादेन को मैंने नहीं, जो बिडेन ने मारा

बराक ओबामा ने अपने 8 साल के टेन्योर के साथी रहे वाइस प्रेसिडेंट जो बिडेन (74) को सबसे बड़ा अमेरिकी सम्मान ‘प्रेसिडेंट मेडल ऑफ फ्रीडम’ दिया। हालांकि, ओबामा का यह कदम सरप्राइज देने वाला रहा। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बिडेन भावुक भी हो गए। साथ ही, ओबामा ने बिडेन को ‘अभी तक अमेरिका का बेस्ट वाइस प्रेसिडेंट’ और ‘अमेरिकी इतिहास का शेर’ करार दिया। बिडेन ने ही ओसामा बिन लादेन को मारने की स्ट्रैटजी तैयार की।

president-barack-obama-addresse33

लगातार 9 घंटे सेक्स करने पर निकले इस एक्ट्रेस के आंसू…

ओबामा ने कहा, प्रेसिडेंट रहने के दौरान मैं अंतिम बार किसी को देश के सबसे बड़े सिविलियन सम्मान से नवाज रहा हूं। बिडेन एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी शख्स हैं। उनका करियर भी बहुत शानदार रहा है। डेलावेयर के लोगों ने उन्हें सीनेट में चुनकर तब भेज दिया था, जब वे महज 29 साल के थे। साढ़े 8 साल पहले मैंने उन्हें अपना वाइस प्रेसिडेंट चुना था। मुझे कभी एक पल के लिए भी उनके फैसले लेने की क्षमता पर संदेह नहीं हुआ। वो केवल मेरी ही नहीं, बल्कि अमेरिकियों की भी बेस्ट च्वॉइस थे।

रोमांटिक सेट पर रितिक के साथ काम को लेकर नर्वस थीं: यामी

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बिडेन रो दिए। कुछ पल के लिए वे पीछे भी मुड़ गए। बिडेन ने कहा, जितनी मेरी काबिलियत है, ये अवॉर्ड उससे कहीं ज्यादा है। मिस्टर प्रेसिडेंट, मैं आपका, आपकी दोस्ती और आपकी फैमिली का कर्जदार हो गया। क्या रहीं ऑनर दिए जाने की वजहें लादेन को मारने की बनाई स्ट्रैटजी  इराक वॉर और ओसामा बिन लादेन को मारने की स्ट्रैटजी बनाने में बिडेन का अहम रोल रहा। बिडेन की रणनीति के चलते ही ओबामा ने 2011 में नेवी सील्स कमांडो को लादेन को मारने के लिए भेजा। 

इकोनॉमी तेज करने के लिए पैकेज लाए ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान यूएस इकोनॉमी मंदी का शिकार थी। इसे तेज करने के लिए बिडेन ने ही पैकेज की रूपरेखा तैयार की। कनेक्टीकट के न्यूटाउन में एक स्कूल में 20 बच्चों की हत्या कर दी गई। इसके बाद गन कंट्रोल पॉलिसी पर विधेयक के लिए बिडेन ने ही सलाह दी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com