Thursday , January 9 2025

अमेरिकी ओपन-चौथे दौर में जोकोविच से भिड़ेंगे काइल एडमंड

pilन्यूयार्क। ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंच गये हैं। तीसरे दौर के मुकाबले में एडमंड ने अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-4 3-6 6-2 7-6 से हराया। चौथे दौर में एडमंड का सामना अब दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी जोकोविच से होगा। वहीं, महिला एकल मुकाबलों में के मैचों में आठवीं सीड अमेरिका की मैडिसन की ने जापान की नाओमी ओसाका को 7-5 4-6 7-6 से, 13वीं सीड ब्रिटेन की जोहाना कोंटा ने 24वीं सीड स्विस खिलाड़ी बेभलडा बेनसिस को 6-2 6-1 से हराया। सातवीं सीड इटली की राबर्टा भवसी ने जर्मन खिलाड़ी और गैर वरीय कारीना विथोफ्ट को कड़े संघर्ष में 6-0 5-7 6-3 से जबकि कैरोलीन वोज्नियाकी ने रोमानिया की मोनिका निकेलेस्क्यू को 6-3 6-1 से हराया। लेकिन 12वीं सीड स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को गैर वरीय यूक्रेन की लीसा सूरेंको से 3-6 6-3 6-4 से मात झेलनी पड़ी

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com