लखनऊ। राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय राम नाईक ने प्रो. जीसीआर जायसवाल, कुलपति, डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद का कार्यकाल तीन माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिये विस्तारित किया है।
उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. जीसीआर जायसवाल का कार्यकाल 3 मार्च, 2017 को समाप्त हो रहा है। कतिपय अपरिहार्य कारणवश नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की संभावना के चलते राज्यपाल ने कुलपति का कार्यकाल बढ़ाया है। राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर ने यह जानकारी दी।