रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक में रूसी एथलीटों के भाग लेने पर अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की तीन सदस्यीय समिति करेगी।
आईओसी ने कहा कि समिति फिलहाल अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा लिये गए सभी फैसलों की समीक्षा कर रही है। आईओसी ने इस महीने रूस में सरकार समर्थित डोपिंग के खुलासे के बाद रियो में भाग लेने को लेकर रूस के लिये मानदंड निर्धारित किया है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने डोपिंग के चलते ओलंपिक खेलों में रूस की भारोत्तोलन टीम के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा रूस के ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों को रियो खेलों से पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वहीं, रूस का कहना है कि रियो के लिए चुने गए कुल 387 खिलाड़ियों में 272 को हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal