शिलांग: सुनील छेत्री और हरमनजोत खाबरा के गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने आज यहां शिलांग लाजोंग को 2-0 से हराकर आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मोहन बागान से अंतर कम किया।
छेत्री ने 26वें मिनट में लाजोंग की रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर गोल दागा जबकि खाबरा ने दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट में हेडर से गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस जीत से बेंगलुरू ने लाजोंग को चौथे स्थान से हटा दिया है। दोनों टीमों के 16 मैचों में 24 अंक हैं लेकिन बेंगलुरू गोल अंतर में आगे है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal