देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की हीरा कोराबारी रूसेल मेहता की बेटी श्लोका के साथ सगाई समारोह में राजनेता, उद्योगपति, खेल और फिल्म जगत की हस्तियों ने शिरकत की. सगाई समारोह अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में आयोजित किया गया था. समारोह में शिरकत करने वालों में मुकेश के भाई , अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी , रतन टाटा , महेंद्र समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा , कोटक महिंद्रा के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक , आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला शामिल हुए.
सगाई कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुरेश प्रभु और मनोज सिन्हा के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता भी पहुंची. इनके अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त पहुंची.
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई समारोह में बॉलीवुड सितारों का भी जमघट लगा. शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन खान के साथ पार्टी में शिरकत की. आमिर खान परत्नी किरण राव के साथ पहुंचे.
फिल्म संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, करण जोहर, काजोल ने भी सगाई समारोह में शिरकत की. रणबीर कपूर मां नीतू सिंह के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे.वहीं अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन के साथ शिरकत की. अंबानी की पार्टी में रेखा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, दिशा पटानी, सिद्धार्थ मलहोत्रा, टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान भी नजर आए. पार्टी में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर नजर आई.