इंदौर: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहा केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा मनाये जा रहे ‘आजादी के रंग’ महोत्सव में अपने उद्गार लिखकर व्यक्त करेंगी। बुनकर सेवा केंद्र के उप-निदेशक संजय गुप्ता ने रविवार को बताया कि स्थानीय एमजी रोड स्थित एक व्यावसायिक माल में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के बुनकर सेवा केंद्र द्वारा नागरिकों के विचार खादी के कपड़े पर रंग के माध्यम से अभिव्यक्त करने की अनूठी पहल की है।उन्होंने बताया कि 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 9 से 15 अगस्त, तक इंदौर सहित देश भर में 70 स्थानों पर आजादी के रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को विशेष रूप से युवाओं में स्वतंत्रता और देशभक्ति का जोश भरना है। गुप्ता ने बताया कि इंदौर में सभी आयु वर्ग के लोंगो ने इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी की है और आजादी के प्रति अपने विचारों को खादी के कपड़े पर रंग के माध्यम से अभिव्यक्त किया है । आजादी के रंग’महोत्सव में 12, 3, 9 फुट के आकार का एक फ्लेक्स बनाया गया है जिसके केंद्र में 837 फुट के आकार का एक खादी कैनवास है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal