ज्योतिष्यचार्य के मुताबिक़ राशि हमारे नाम के पहले अक्षर से तय होती है और राशि के जरिये हम भविष्य में होने वाले कामों का पूर्वनुमान लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि राशि के अनुसार आज हमारे दिन का हाल कैसा रहेगा.
मेष : माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
वृष : आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे, कुछ पुराने और करीबी मित्रों से मुलाकात हो सकती है.
मिथुन : मानसिक उलझनें परेशान करेंगी, संचित धन में कमी आ सकती है, मानसिक शांति रहेगी.
कर्क : मन से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे. खानपान में रूचि बढ़ सकती है.
सिंह : खर्च अधिक एवं आय में कमी की स्थिति हो रही है, मन में परेशानी के भाव रह सकतें हैं, आत्मविश्वास में कमी आएगी.
कन्या : जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं, नौकरी में परिवर्तन हो सकतें हैं. धैर्यशीलता में कमी रहेगी.
तुला : वाणी में सौम्यता रहेगी लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, वस्त्रादि का उपहार मिल सकता है.
वृश्चिक : कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा, लेकिन विवाद हो सकते हैं. मानसिक शान्ति रहेगी.
धनु : वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा, किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार की समस्या बढ़ेंगी.
मकर : नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं, बातचीत में सावधानी बरतें, क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे.
कुम्भ : धार्मिक कार्यों में व्यस्तता हो सकती है, आय में वृद्धि हो सकती है, करीबी दोस्तों का सहयोग रहेगा.
मीन : क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी, सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. मन अशान्त रहेगा.