नई दिल्ली। आतंकवादियों, आर्थिक अपराधियों एवं अन्य अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए भारत और अफगानिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और अफगानिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर और अनुमोदन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह संधि दोनों देशों के बीच आतंकवादियों के प्रत्यर्पण की मांग को एक कानूनी ढांचा प्रदान करेगी।