नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संसदीय सचिव बनने पर लाभ के पद के आरोप में चुनाव आयोग आज सुनवाई करेगा। इससे पहले इस मामले की तीन बार सुनवाई हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और दिल्ली सरकार ने आयोग को बताया कि आखिर क्यों उनको इस मामले में पार्टी बनाया जाना चाहिए? लेकिन आयोग ने इन तीनों की मांग को खारिज कर दिया था, जिससे अब याचिकाकर्ता और 21 विधायक आमने-सामने होंगे।वहीं दौरान चुनाव आयोग ने पिछली सुनवाई के आदेश को सुरक्षित रख लिया था जिस पर फैसला आज आएगा। पिछली सुनवाई में आप विधायकों ने आयोग को बताया था कि आखिर कैसे उनकी संसदीय सचिव के पद हुई नियुक्ति लाभ के पद के दायरे में नहीं आती और क्यों उनकी विधायकी रद्द न की जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal