श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बाबा बर्फानी के दर्शन लिए 48 दिनों से जारी वार्षिक अमरनाथ यात्रा समाप्त हो गई। 2 जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा गुरुवार 18 अगस्त को गुफा के अंदर पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘पारंपरिक पूजा और छड़ी मुबारक (भगवान शिव की छड़ी) के गुफा में पहुंचने के बाद यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गई।’बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा समुद्र तल से 14500 फुट की ऊंचाई पर मौजूद है। कश्मीर घाटी में जारी अशांति की वजह से इस साल सिर्फ 2 लाख 21 हजार श्रद्धालुओं ने ही अमरनाथ जी की यात्रा की। यह संख्या पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे कम है। पिछले साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद 3 लाख 52 हजार थी। इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की संख्या घटने के बावजूद अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से हुई और यात्रियों से जुड़ी कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रदर्शनकारियों के सड़क जाम करने से राजमार्गों और कश्मीर घाटी की मुख्य सड़कों पर सभी वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था।