Friday , January 3 2025

आरएसपुरा सेक्टर में देर रात तक चली गोलीबारी, 10 लोग हुए घायल

Arnia: Army personnel enter a tank during an encounter with heavily armed militants who sneaked into the Indian side of the border from Pakistan Thursday (27th November), at Arnia in Jammu district of Jammu and Kashmir on Nov 28, 2014. (Photo: IANS)जम्मू। आरएसपुरा सेक्टर में मंगलवार के दिन से शुरू हुई गोलीबारी देर रात तक जारी रही जिसमें करीब 10 लोग घायल हो गए। इसमें पाकिस्तान के तीन जवानों सहित सात लोगों की मौत हो गई व 15 लोग घायल हो गए। इस दौरान पाक की 6 चौकियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा सेक्टर में दिन में गोलीबारी शुरू दो गई थी जो देर रात तक चली इस गोलीबारी में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए थे और करीब आधा दर्जन पशु भी घायल हुए थे जबकि देर रात हुई गोलीबारी में चार लोग और घायल हो गए। कुल मिलाकर इस सेक्टर में 10 लोग घायल हुए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com