आगरा। डांस करने के लिए मथुरा से बुलाई गई तीन कलाकारों के साथ आगरा में एक दर्जन लोगों ने बंधक बनाकर रेप किया। डांसर्स की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।आगरा के थाना कागारोल के बिरजा गांव में मथुरा से आर्केस्ट्रा की पार्टी बुक की गई थी। गांव के जितेंद्र नाम के युवक ने डांस पार्टी के लिए बुकिंग कराई थी। मथुरा से आर्केस्ट्रा की तीन युवतियां अपने ड्राइवर के साथ 25 जून को गांव में रात आठ बजे पहुंची। तीनों युवतियों ने रात 12 बजे तक प्रस्तुति दी।इस बीच डांस प्रोग्राम में लोग आपस में भिड़ गए। दर्शकों ने युवतियों को दबोचने की कोशिश की। इस पर तीनों युवती गाड़ी में बैठकर जाने लगी, पर गांव के बाहर आते ही एक गाड़ी में एक दर्जन युवक पहुंचे और तीनों युवतियों को गाड़ी से खींच कर एक कमरे में ले गए। तीनों के साथ गैंग रेप किया गया। युवतियां चीखती-चिल्लाती रहीं। रोती-गिड़गिड़ाती रहीं पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंची युवतियों का कहना है कि रेप करने वाले लोग फोन कर धमकी दे रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि मुंह बंद रखें। इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। थाना कागारोल के प्रभारी हरिशंकर ने बताया कि गैंगरेप के मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal