मेलबोर्न। पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच डैरेन लेहमैन तथा सह कोच डेविड सेकर के साथ काम करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरूआत 27 सितंबर से होगी जहां आस्ट्रेलिया की टीम आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।
36 वर्षीय हैरिस ने गत वर्ष क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिये 27 टेस्ट, 21 वनडे और तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में 113 और वनडे में 44 विकेट लेने वाले हैरिस ने अपनी नई भूमिका को लेकर कहा डेविड और लेहमैन के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा है। मैं अब बैठूंगा और सीखूंगा।
उन्होंने कहा पहले मैं अपने काम पर ध्यान दूंगा और एक दिन आस्ट्रेलिया का बेहतरीन गेंदबाजी कोच बनूंगा। जैसे आप खेलते हैं उसी तरह से आप कोचिग भी समय के साथ ही सीखते हैं। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच लेहमैन ने भी हैरिस को कोचिग विभाग में शामिल करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं कि हैरिस हमारे साथ आ गये हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और अब उनके आने से राष्ट्रीय टीम को काफी मदद मिलेगी।