मुंबई। बाजार में सबसे लोकप्रिय रहे मॉडल मारुति ऑल्टो, मारुति डिजायर, वैगन आर, मारुति स्विफ्ट, विटारा ब्रेजा, बलेनो व ओमनी मारुति सुजुकी के हैं जिनमें इसकी स्पोट्स यूनिटिलिटी विटारा ब्रेजा भी शामिल है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। देश के यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया टॉप पर बनी हुई है। मारुति की ऑल्टो जिसकी जुलाई में 19,844 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल इसकी 22,212 इकाइयां बिकी थीं। मारुति डिजायर जिसकी 16,170 इकाइयां बिकी थीं जबकि पिछले साल यह 19,716 इकाई थी। इसी की वैगन आर जुलाई में कुल 15,207 इकाई की बिक्री हुई। मारुति का ही स्विफ्ट मॉडल जुलाई में उसकी कुल 13,934 इकाइयां बिकीं। मारुति की नयी पेशकश विटारा ब्रेजा कुल 10,232 कारों की बिक्री हुई थी। मारुति की बलेनो 9,120 इकाइयां बिकीं हुई और मारुति की ओमनी जिसकी 8,564 इकाइयां इस अवधि में बिकी।