पटना। न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की और पदभार संभाला। मुख्य न्यायाधीश को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।इससे पहले न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पटना हाइकोर्ट में कार्यरत थे । केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति के बारे में उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की अनुशंसा पर मुहर लगा दी थी । गत वर्ष 11 नवंबर को जस्टिस अहमद गुवाहाटी हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना आए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal