Friday , January 3 2025

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की कोहली की तारीफ, टीम इंडिया को दी यह सलाह

बेंगलुरू: टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवाकर आलोचना झेल रही है. सीरीज से पहले कहा जा रहा था की टीम इंडिया खासतौर पर से उसके बल्लेबाज इस  सीरीज में घर के शेर होने का दाग धो देंगे. कहा जा रहा था कि अब टीम इंडिया की बल्लेबाजी इंग्लैंड की तेज पिचों पर भी बढ़िया बल्लेबाजी कर सकती है. इस सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए उसे खास सलाह दी है.

गिलक्रिस्ट ने रविवार को सुझाव दिया कि भारत के पास के बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज तो हैं लेकिन उन्हें विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने के लिये मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है. इंग्लैंड में वनडे सीरीज में गंवाने के बाद भारत टेस्ट सीरीज भी गंवा चुका है और टीम अब पांचवें और अंतिम टेस्ट को बचाने के लिये जूझ रही है. 

विदेशों में खेलना चुनौतीपूर्ण
गिल्क्रिस्ट यहां कहा, ‘‘विदेशों में खेलना चुनौतीपूर्ण है. मेरा मानना है कि भारत के पास मजबूत गेंदबाजी इकाई और कुछ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल हैं. उनमें विदेश में सीरीज जीतने की काबिलियत है, शायद उन्हें शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूत होने की जरूरत है.’’

गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में भी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है. इसके अलावा आगामी नवंबर में टीम को ऑस्ट्रेलिया में दौरा करना है. इस लिहाज से गिलक्रिस्ट का बयान अहम है. माना जाता है कि अगर किसी टीम को अपनी बल्लेबाजी की श्रेष्ठता साबित करनी है तो उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा. इन देशों में सीरीज जीतना ही हर टीम का सपना भी होता है.  

विराट की तारीफ की गिली ने
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर गिलक्रिस्ट ने ये बातें कहीं. वह यहां एक कार्यक्रम में आये हुए थे. सीरीज में कोहली की कप्तानी के बारे में गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने भारतीय कप्तान के सकारात्मक रवैये की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विराट की कप्तानी की दृढ़ता बहुत पसंद हैं और वह जिस तरह से सकारात्मक रहकर टीम को अपने साथ आगे बढ़ाते हैं, मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. तकनीकी रूप से मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मैंने ज्यादा मैच नहीं देखे, सिर्फ इसकी मुख्य अंश ही देखे हैं.’’ 

गिलक्रिस्ट ने यह भी कहा कि वह कोहली की आक्रामकता के भी मुरीद हैं, हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि वह कभी कभार हद पार कर देता है. उन्होंने कहा, ‘‘विराट ऐसा खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम और देश को आगे बढ़ाने के प्रति जुनूनी है. मुझे उसकी कप्तानी में सकारात्मक चीज दिखाई देती है.’’ 

 नवंबर से जनवरी तक है ऑस्ट्रेलिया का दौरा
भारतीय टीम नवंबर से लेकर अगले साल जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमें टीम चार टेस्ट मैच, तीन टी20 और इतने ही वनडे खेलेगी. कोहली के ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से कड़वे रिश्तों के बारे में पूछने पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीय कप्तान पिछले दौरे के बाद से परिपक्व हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई दर्शक हमेशा प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को काफी परेशान कर देते हैं. उस अंतिम दौरे के बाद से विराट काफी परिपक्व हो गया है.’’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com