पाकिस्तान में चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं। पाकिस्तान की जनता ने नया वजीर-ए-आजम को चुनने के लिए भारी संख्या में वोट दिया। इस कड़ी में बुधवार को पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल ने देशवासियों से वाट देने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने एक वीडियो डालते हुए ट्वीट किया और अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आवाम ज्यादा से ज्यादा अपने वोट का इस्तेमाल करे लेकिन इस ट्वीट के बाद भी वह फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल वीडियो में वह बनियान में थे और उन्होंने शर्त नहीं पहनी थी। उमर का बनियान पहन कर वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ने लगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal