मुंबई। सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी के रोल से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, “मैं हॉलिडे पर गई थी और कुछ बीमार-बीमार सा फील कर रही थी।
वापस लौटकर मैंने डॉक्टर से कंसल्ट किया तो उन्होंने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मेरे पेरेंट्स, हसबैंड और सास-ससुर सभी बहुत खुश हैं। मां बनना सबसे खूबसूरत एक्सपीरियंस है। मैं खुद को दूसरी महिलाओं से बिल्कुल अलग महसूस कर रही हूं।”
दीपिका ने बताया, “मेरी फैमिली सुपरस्टीटियस है। इसलिए हम इस खबर का अनाउंसमेंट करने में झिझक रहे थे। मैं उनके सपोर्ट और इमोशंस को समझती हूं। रोहित और मैं दोनों ही जिंदगी के नए फेज को एन्जॉय कर रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि सबकुछ अच्छा हो।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal