Friday , September 20 2024

इस लड़के ने अपने शरीर पर बनवाए हैं 150 टैटू

आजकल के समय में हर कोई टैटू बनवाने के लिए उत्साहित रहता है. लेकिन कुछ लोग तो टैटू बनवाने की हद पार कर देते हैं. हम आपको आज एक ऐसे आदमी के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने शरीर के हर हिस्से पर टैटू बनावा लिया है. आप भी इस लड़के की तस्वीर देखकर हैरान हो गए होंगे.

इस लड़के ने अपनी बॉडी पर पूरे 150 टैटू् बनवा रखे हैं. जी हाँ… ये ऑस्ट्रेलिया का रहना वाला है जिसकी उम्र 22 वर्ष है. इसका नाम एथन ब्रैबल है जिसने अपनी बॉडी को टैटू के माध्यम चैज करवा लिया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी की इन्होने अपने शरीर में 40 मोडिफिकेशन ऑपरेशन करवाएं है. एक ऑपरेशन के जरीए एथन ने अपनी जीभ को बीच में से कटवाकर डिजाइन बनवाया है ऐसा इसलिए ताकि उनकी जीभ बिल्कुल सांप की तरह दिख सके.

इतना ही नहीं एथन ने तो अपने दोनों कान, नाक माथा, होठो के ऊपर का हिस्सा भी छिदवा लिया है. उन्होंने 11 वर्ष की उम्र से ही टैटू बनवाना शुरू कर दिया था. एथन खुद को “दुनिया का सबसे ज्यादा मोडिफिकेशन वाला युवा कहते हैं. इस बारे में उनका कहना है की, ‘उन्होंने 40 से अधिक मोडिफिकेशन ऑपरेशन करवाएं हैं और उनका शरीर को लगभग 150 टैटू से कवर है.’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com