उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेटियों की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और कैरियर निर्माण के लिए शुरू किया गया पंख पोर्टल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं के लिए एक क्रांतिकारी पहल बन चुका है। समग्र शिक्षा अभियान और यूनिसेफ के सहयोग से विकसित यह डिजिटल मंच बेटियों को करियर संबंधी गाइडेंस, आत्मविश्वास और तार्किक सोच के साथ भविष्य की दिशा तय करने में मदद कर रहा है।
‘पंख पोर्टल’ का मुख्य उद्देश्य केवल करियर विकल्पों की जानकारी देना नहीं है, बल्कि छात्राओं को रणनीतिक रूप से अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार करना भी है। कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं इस पोर्टल (uppankh.in) पर रजिस्ट्रेशन कर अपना करियर प्लान तैयार कर रही हैं। यहां उन्हें इंजीनियरिंग, वाणिज्य, चिकित्सा, खेल, संगीत, लेखन, वाद-विवाद जैसे क्षेत्रों की जानकारी सहज रूप में मिल रही है।
हर स्कूल में बना है कैरियर कॉर्नर
हर उच्चीकृत केजीबीवी स्कूल में वार्डेन की अध्यक्षता में एक कैरियर कॉर्नर स्थापित किया गया है। यहां मनोविज्ञान और तकनीकी रूप से दक्ष नोडल शिक्षिकाएं छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं। छात्राएं अपनी करियर योजना को एक व्यक्तिगत डायरी में नोट करती हैं, जिसकी समीक्षा वार्डेन नियमित रूप से करते हैं। इससे योजना व्यावहारिक बनती है और बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
50 करियर गाइडेंस कार्ड और माइंड मैप्स से संवाद की शुरुआत
यूनिसेफ द्वारा तैयार किए गए 50 करियर गाइडेंस कार्ड स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के बीच संवाद का माध्यम बन रहे हैं। इसके साथ ही बड़े आकार के माइंड मैप फ्लैक्स छात्राओं को रचनात्मक रूप से सोचने और अपने विचार साझा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला और राज्य स्तर पर इस योजना की मॉनिटरिंग भी की जा रही है, ताकि हर छात्रा को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।
वेबिनार और विशेष प्रशिक्षण से मजबूत हो रही व्यवस्था
राज्य स्तर पर समय-समय पर ऑनलाइन वेबिनार और विशेष प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि नोडल शिक्षिकाएं और वार्डेन नवीनतम कैरियर ट्रेंड्स और गाइडेंस तकनीकों से परिचित हों, जिससे बेटियों को उच्च गुणवत्ता वाला मार्गदर्शन प्राप्त हो।
शिक्षा मंत्री का संदेश
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “योगी सरकार का लक्ष्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि हर बेटी को उसकी प्रतिभा के अनुसार सही दिशा देना है। ‘पंख पोर्टल’ बेटियों को आत्मनिर्भर भारत का स्तंभ बना रहा है।”
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link