Saturday , May 10 2025
जिला गंगा समिति बैठक मऊ में नदियों की सफाई व पर्यावरण संरक्षण पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।

नदी किनारे अतिक्रमण हटेगा, गो आश्रय स्थलों पर होंगे पौधारोपण

मऊ, 09 मई। जिला गंगा समिति बैठक मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने साफ निर्देश दिए कि नदियों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस संयुक्त बैठक में जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों से पूछा कि नदी में ठोस व द्रव अपशिष्ट के बहाव को रोकने की दिशा में कौन-कौन से ठोस कदम उठाए गए हैं। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि नदी किनारे के ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाएं और कूड़ा निस्तारण व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जैविक खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा दें और किसानों को रासायनिक खाद से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने पकड़ीताल, तालतरोय और नरजा ताल में मखाना, सिंघाड़ा की खेती और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग को किसानों का शीघ्र चयन कर पैदावार प्रारंभ कराने को कहा।

जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी छात्रों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाने के निर्देश दिए गए। सिंचाई विभाग को नदियों के किनारे अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने और वहां वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

जिला गंगा समिति बैठक मऊ में बायोमेडिकल वेस्ट पर भी विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम को समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करने को कहा।

दूसरी ओर, वृक्षारोपण समिति बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों ने Geo Tagging कार्य पूर्ण नहीं किया है, वे जल्द इसे पूरा करें। उन्होंने पौधों की जीवित प्रतिशत की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।

जनपद मऊ को वर्ष 2025 में कुल 30,50,860 वृक्षारोपण का लक्ष्य मिला है। इसमें वन विभाग को 13.98 लाख, ग्राम्य विकास विभाग को 11.06 लाख, कृषि विभाग को 1.81 लाख, और अन्य विभागों को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने समयबद्ध गड्ढा खुदाई और वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागों को दिए।

इस बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पी.के. पांडे, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com