कुशीनगर, 09 मई। राजकीय मेडिकल कॉलेज निरीक्षण कुशीनगर के दौरान जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और मरीजों की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के साथ जिला मुख्यालय स्थित रविन्द्रनगर धूस में बने राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं, बल्कि अस्पताल के औषधि भंडार से ही उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश भी दिए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Read it also : नदी किनारे अतिक्रमण हटेगा, गो आश्रय स्थलों पर होंगे पौधारोपण
राजकीय मेडिकल कॉलेज निरीक्षण कुशीनगर के तहत डीएम ने अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्सरे कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड सेंटर और पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया। अस्पताल के नए भवन में अस्थि रोग, डेंटल सर्जरी, जनरल सर्जरी और नेत्र रोग ओपीडी सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छ पेयजल की सुलभता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आदेशित किया कि अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल की सुविधा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ब्लड सेंटर में जाकर रक्त और प्लाज्मा की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम हाउस की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया, जहां उन्हें बताया गया कि दो टेबल की सुविधा के साथ यह केंद्र 24 घंटे चालू रहता है। उन्होंने विभिन्न ओपीडी कक्षों में मौजूद चिकित्सकों से सीधे संवाद कर मरीजों की स्थिति और सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो भी व्यवस्थागत कमियां हैं, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यवस्था में प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल प्रस्ताव भेजा जाए।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. अनुपम भास्कर, सीएमएस डॉ. दिलीप कुमार, अन्य चिकित्सक, स्टाफ सदस्य और मेडिकल कॉलेज के शिक्षक मौजूद रहे।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link