मुंबई/भोजपुरी सिनेमा:
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रिंकू घोष की भोजपुरी फिल्मों में वापसी की खबर से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। शादी के बाद रिंकू लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर थीं, लेकिन अब वह फिल्म ‘रेशम की डोरी’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन शत्रुघ्न गोस्वामी कर रहे हैं, और अभिनेता जय उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगे।
रिंकू घोष को भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल कहा जाता है। उन्होंने मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे मेगास्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। ‘दरोगा बाबू आई लव यू’, ‘बलिदान’, ‘रखवाला’, ‘नगीना’, ‘विदाई’ और ‘सात सहेलियां’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदायगी ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई।
Read it also : केदारनाथ की सुबह में भक्ति की बयार, पुष्पवर्षा से गूंजा धाम
रिंकू घोष ने फिल्म ‘सुहागन बनाद सजना हमार’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें मिस मुंबई का खिताब भी मिल चुका है। उन्होंने न केवल भोजपुरी बल्कि हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, साथ ही टेलीविजन पर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता।
कुछ समय पहले रिंकू ने ओमान में कार्यरत एक मल्टीनेशनल कंपनी के प्रोफेशनल अमित दत्ता रॉय से शादी कर ली थी और शादी के बाद वह इंडस्ट्री से दूर चली गई थीं। अब उनकी वापसी की खबर ने भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊर्जा दी है।
अभी तक रिंकू घोष की वापसी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर फैंस उनकी नई फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिंकू घोष की भोजपुरी फिल्मों में वापसी ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा कभी फीकी नहीं पड़ती और सही समय पर सही वापसी पूरे इंडस्ट्री को हिला सकती है।