Friday , May 2 2025
.

“चुपचाप आया बदलाव, पर असर करेगा बड़ा…लखीमपुर खीरी की पहली ट्रैफिक लाइट”

लखीमपुर खीरी की पहली ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। ‘जोन ऑफ एक्सीलेंस’ पहल के तहत संकटा देवी चौराहे पर जिले की पहली स्वचालित ट्रैफिक लाइट की शुरुआत की गई, जिससे लखीमपुर खीरी ने स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम की ओर पहला कदम बढ़ा लिया है।

शुक्रवार को इस पहल का शुभारंभ विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक शिवम् कुमार, ईई पीडब्ल्यूडी अनिल यादव और अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक योगेश वर्मा ने इस पहल को विकास और सुरक्षा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक मशीन नहीं, बल्कि यह बदलाव का प्रतीक है। हम सभी को चाहिए कि नियमों का पालन करें और शहर को एक आदर्श उदाहरण बनाएं।”

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इसे एक नई सोच और शुरुआत करार देते हुए कहा कि यह पहल लखीमपुर को एक स्मार्ट, सुरक्षित और अनुशासित शहर की दिशा में ले जाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि यह ट्रैफिक लाइट ‘जोन ऑफ एक्सीलेंस’ परियोजना के तहत लगाई गई है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

एसपी संकल्प शर्मा ने ट्रैफिक नियमों के पालन को अनिवार्य बताते हुए कहा कि यह लाइट सिर्फ लाल, पीली और हरी नहीं बल्कि सुरक्षा और जिम्मेदारी का संदेश है। उन्होंने अपील की कि “सड़कें तभी सुरक्षित होंगी, जब हम जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।”

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने इसे लखीमपुर के बदलते चेहरे का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक ट्रैफिक लाइट नहीं, बल्कि पूरे शहर में एक सकारात्मक सोच और अनुशासन का संदेश है।

कार्यक्रम का समापन अधिशासी अधिकारी संजय कुमार द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। यह पहल आने वाले समय में शहर के अन्य चौराहों को भी स्मार्ट बनाने की दिशा में प्रेरणा बनेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com