Friday , May 2 2025
केदारनाथ कपाटोद्घाटन 2025 में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की और प्रसाद बांटा।

केदारनाथ की सुबह में भक्ति की बयार, पुष्पवर्षा से गूंजा धाम

रुद्रप्रयाग/केदारनाथ: केदारनाथ कपाटोद्घाटन 2025 की भव्यता शुक्रवार सुबह देखने को मिली जब वृष लग्न में मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिवत खोले गए। मंदिर परिसर मंत्रोच्चारण, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज से गूंज उठा। हर-हर महादेव के नारों से केदारघाटी भक्तिमय हो गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी संग इस पावन क्षण में सम्मिलित हुए। कपाट खुलते ही उन्होंने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करवाई और ‘मुख्य सेवक भंडारा’ के तहत प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन शुरू हो चुकी है, और अब 4 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट भी खुलने जा रहे हैं।

108 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर परिसर
इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया। मंदिर समिति और प्रशासन ने कपाटोद्घाटन को लेकर विशेष तैयारियां की थीं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस, ITBP और अन्य बलों की तैनाती रही।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध
धाम में रात्रि प्रवास के लिए 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि दर्शन हेतु टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

सीएम धामी ने जताया सौभाग्य
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि मैं इस पावन क्षण का साक्षी बना। हमने यह सुनिश्चित किया है कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव कर सकें।”

चारधाम यात्रा का आगाज़ भक्ति और उल्लास के साथ
केदारनाथ कपाटोद्घाटन 2025 से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। आस्था, भक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य के अद्भुत संगम ने इस सुबह को अलौकिक बना दिया। प्रशासन के अनुसार, आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com