लखनऊ। लुआक्टा का प्रतिनिधि मंडल डा मनोज पाण्डेय अध्यक्ष एवम डा अंशु केडिया महामंत्री तथा उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा पदम सिंह के नेतृत्व मे शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल आज उच्च शिक्षा के मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला से मिला तथा उन्हे उच्च शिक्षा कि समस्याओं से अवगत कराया तथा उनसे समस्यायों के समाधान हेतु आग्रह किया । प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंत्री महोदय को अवगत कराया गया कि शिक्षकों कि प्रोन्नतिया लंबे समय से बाधित है तथा बहुत सारे शिक्षक न्यायलय कि शरण मे है । प्रोन्नतियों के अतिरिक्त अधिवर्षीता आयु 65 वर्ष यूजीसी सँस्तुतिओ के आधार पर दिया जाना है । राज्य के समस्त कर्मियों को पति एवम पत्नी को एचआर का लाभ प्रदान किया जा रहा है तथा फ रवरी से जून के मध्य नियुक्त सभी कर्मियों को एक अतिरिक्त इंक्रिमेंट प्राप्त हो रहा है जबकि महाविद्यालयों के शिक्षकों को उक्त लाभ अभी तक प्राप्त नही हुआ है । उक्त समस्याओं के अतरिक्त अन्य समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट किया गया । मंत्री महोदय द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि वो आज ही शिक्षकों कि समस्याओं पर प्रमुख सचिव से वार्ता करेंगे तथा यथा शीघ्र शिक्षकों के पक्ष मे निर्णय लिया जायेगा ।